नारायण पिरामिड ध्यान केंद्र ने किया ध्यान कार्यक्रम आयोजित
सीवन, 9 अप्रैल (निस) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में नारायण पिरामिड ध्यान केंद्र द्वारा एक दिवसीय ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ने की। कार्यक्रम प्रचारक शिवानी नंदिनी द्वारा...
सीवन, 9 अप्रैल (निस)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में नारायण पिरामिड ध्यान केंद्र द्वारा एक दिवसीय ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ने की। कार्यक्रम प्रचारक शिवानी नंदिनी द्वारा बच्चों को ध्यान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा जिस प्रकार शुद्ध जल में यदि मिट्टी डाल दे तो जल अशुद्ध हो जाता है, उसी प्रकार मस्तिष्क में नकारात्मक विचारों से मस्तिष्क की प्रतिक्रिया नकारात्मकता की ओर चली जाती है। पिरामिड के माध्यम से सभी बच्चो को सिखाया की सभी इंसान किस प्रकार ध्यान केंद्रित करके स्वास लेने की क्रिया को छोड़ने की क्रिया से ध्यान लगाया जा सकता है। नंदिनी ने भी बच्चों को ध्यान के माध्यम से तन मन की शांति के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने ध्यान करने के पश्चात अपने विचार साझा करते हुए बताया कि जब वे ध्यान में अपनी श्वास क्रिया को लेने और छोड़ने को महसूस कर साध रही थी तो उन्हें असीम शांति के साथ आंतरिक आनंद का अनुभव हुआ। बच्ची नेहा ओर मन्नत ने बताया ध्यान के दौरान उन्हें आंतरिक झटके लगने महसूस हुए। सभी छात्रों ने ध्यान को प्रतिदिन करने का दृढ़ संकल्प लिया। प्राचार्य हरपाल सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों को कहा कि ध्यान के द्वारा हम सभी अपनी इंद्रियों को वश में करके सत्य को आत्मसात कर सकते हैं।

