सांसद की फटकार के बाद भी नहीं बनी मुर्तजापुर सड़क
पिहोवा, 24 मई (निस)
गांव मुर्तजापुर बस स्टॉप से गांव में जाने वाली सड़क को उखाड़ने से ग्रामीणों में गहरा रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क नवीनीकरण का टेंडर ऐसी फर्म को दिया गया है, जिसने पहले भी कई महीने तक उखाड़ने के बाद सड़क नहीं बनाई थी। ग्रामीण रघुवीर, संत राम व गौरव आदि ने बताया कि एक मई को कुरुक्षेत्र डीसी कार्यालय में हुई दिशा बैठक में कांग्रेस विधायक मनदीप चट्ठा ने इस सड़क के टूटा होने का मुद्दा उठाया था। विधायक मनदीप ने अधिकारियों से जवाब मांगा था कि जब कई महीने से इस सड़क को बनाने का टेंडर हुआ है तो इसे बनाया क्यों नहीं जा रहा। विधायक की शिकायत पर सांसद नवीन जिंदल ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी। सांसद ने उस समय अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए थे कि यदि टेंडर लेने के बाद कोई फर्म काम नहीं करती तो उसे ब्लैकलिस्टेड करके नए सिरे से टेंडर जारी किया जाए। बस यही नाराजगी जाहिर करने के लिए बैठक के अगले दिन इस सड़क को उखाड़ लिया गया।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिन के अंदर सड़क नहीं बनी तो वे सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ सुरेंद्र पाल का कहना है कि सांसद एवं विधायक के आदेश के बाद विभाग ने संज्ञान लिया है। अगले सप्ताह इस सड़क का काम शुरू करवा दिया जाएगा।