मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

'विकास कार्यों के लिए गांवों में पारदर्शिता से बांटी रकम'

रतिया में सरपंचों की बैठक में विधायक जरनैल सिंह पहुंचे
रतिया में बृहस्पतिवार को विधायक जरनैल सिंह खंड के सरपंचों की बैठक को संबोधित करते हुये। -निस
Advertisement

विधायक जरनैल सिंह ने बृहस्पतिवार को खंड विकास एवं पंचायत विभाग के हॉल में खंड के सरपंचों की बैठक को संबोधित किया और विकास कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक के दौरान उन्होंने अपने इस कार्यकाल के दौरान सरकार द्वारा जारी किए चार करोड़ रुपयों की ग्रांट राशि वितरित किए जाने को लेकर समीक्षा की और संबंधित गांवों में हुए कार्यों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी गांवों के सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें क्षेत्र का सेवक बनाकर ही चुना है और वह इस लक्ष्य को लेकर ही विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा भेजी गई रकम का सभी गांवों में पारदर्शिता से वितरण हो रहा हैं। सभी गांवों में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर राशि वितरित की गई है और जिन गांवों में यह राशि वितरित की गई है, उनके संदर्भ में विशेष रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि संबंधित विभाग ने पारदर्शिता के साथ गांव में काम किया है। उन्होंने सरपंचों से आह्वान करते हुए कहा कि अगर उनके गांव की कोई भी समस्या है तो उन्हें अवश्य बताएं, ताकि वह पहले चरण में ही संबंधित विभाग के अधिकारियों के समक्ष उठाकर उसे पूरा करवा सके, अगर प्रशासनिक अधिकारी समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं तो वह इन समस्या को विधानसभा में भी उठाने का काम करेंगे। इस बैठक के दौरान विभिन्न गांवों के सरपंचों ने अपने-अपने गांवों की समस्याओं से अवगत करवाया और जो विकास कार्य हुए हैं, उसकी रिपोर्ट भी पेश की। विधायक द्वारा आयोजित बैठक से पहले गांव के सरपंचों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति क चेयरमैन केवल मेहता, सरपंच अरविंद सिहाग, सुखविंद्र सिंह, गुरचरण सिंह घासवा, नछत्तर सिंह खोखर मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement