विधायक ने किया समस्याओं का समाधान
इन्द्री, 2 जून (निस)
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने सोमवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया। इस दौरान उन्होंने अधिकांश समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया और प्रशासन से जुड़ी जिन समस्याओं का मौके पर समाधान नहीं हुआ, उन सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि सडक़ें विकास की धुरी होती हैं, इसलिए प्रदेश सरकार का ध्यान विशेष रूप से सड़कों को दुरुस्त करने की ओर ज्यादा है। इसलिए क्षेत्र की सड़कों का जल्द ही निर्माण कार्यों को पूरा कर दिया जाएगा। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान हलके के गांव भौजी खालसा निवासी बालकिशन ने पेंशन बनवाने, हरजीत सिंह निवासी श्रवण माजरा ने आर्थिक सहायता दिलवाने बारे शिकायत दी।