ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक रेणु बाला ने सुनीं हलके के लोगों की समस्याएं

मुस्तफाबाद, 24 मई (निस)कांग्रेस पार्टी की हलका विधायक रेणु बाला ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस थाना छप्पर में सरस्वती नगर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। साथ में हलके के लोगों की समस्याएं सुनीं। गांव माली माजरा के लोगों ने...
मुस्तफाबाद में रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करतीं विधायक रेणु बाला। -निस
Advertisement
मुस्तफाबाद, 24 मई (निस)कांग्रेस पार्टी की हलका विधायक रेणु बाला ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस थाना छप्पर में सरस्वती नगर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। साथ में हलके के लोगों की समस्याएं सुनीं। गांव माली माजरा के लोगों ने खराब पानी की पाइप लाइन की समस्या बताई। ज्यादातर समस्याएं बिजली, पानी व गंदे पानी की निकासी तथा सड़कों की खस्ता हालत की है। जनता द्वारा उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि तुरंत समाधान हो सके। इस इस मौके पर राजेश गंदापुरा, पूर्णचंद काठवाला, विक्रम सरपंच, बंताराम फौजी, लेखराज भटली, अनुज भटली, आजम खान, कुलवंत राणा कालावड, सुभाष गुगलो, अशोक मुस्तफाबाद आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement