मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम : पीएनबी ने दिये 4 करोड़ के ऋण
पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय करनाल द्वारा शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित शाखा परिसर में मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम ग्राहकों को बैंक की विभिन्न खुदरा ऋण योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना था। कार्यक्रम में 160 ऋण आवेदनों के माध्यम से लगभग 35 करोड़ के लोन प्रस्ताव प्राप्त हुए। मौके पर ही पात्र ग्राहकों को 4 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में समता हुंडई करनाल से डायरेक्टर भानु खेतरपाल ने कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की। पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान कार्यालय (हेड ऑफिस) से डीजीएम अरविंद यादव ने विशेष तौर से शिरकत कर ग्राहकों को बैंक की डिजिटल पहल, पारदर्शिता, और समयबद्ध ऋण स्वीकृति प्रक्रिया के बारे में बताया। पंजाब नेशनल बैंक करनाल मंडल के मंडल प्रमुख जगजीत सिंह की ओर से कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राहकों को बैंक की रीटेल स्कीमों के लाभों एवं सहज लोन प्रक्रिया की जानकारी दी।