मेयर शैलजा ने मुख्यमंत्री सैनी से की मुलाकात, निगम के मुद्दों पर की चर्चा
मेयर शैलजा सचदेवा ने शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी से उनके निवास पर मुलाकात की। उनके साथ उनके पति व मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा भी मौजूद रहे। मेयर ने सामाजिक, प्रशासनिक और राजनीतिक विषयों पर मुख्यमंत्री सैनी से चर्चा की। बैठक में मुख्य रूप से बाढ़ प्रबंधन, स्वच्छता अभियान व निगम क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति पर जोर दिया गया। बैठक के दौरान मेयर शैलजा ने शहर के निचले इलाकों में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या पर विस्तृत जानकारी दी। मेयर शैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि अधिकारियों को निर्देश देकर बाढ़ प्रबंधन के मौजूदा ढांचे को मजबूत किया जाएगा और आवश्यक तकनीकी सुधारों को जल्द लागू किया जाएगा। स्वच्छता के विषय पर मेयर ने बताया कि निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं जिनमें आधुनिक मशीनरी का उपयोग और अधिक सफाई कर्मियों की तैनाती शामिल है। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता को राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक बताते हुए नगर निगम को और सहयोग देने का आश्वासन दिया। नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि जल्दी ही इस योजना के अंतर्गत स्वामित्व के कार्ड बनाकर इन लाभार्थियों को पूरे प्रदेश भर में दिए जाएंगे। मेयर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि स्वामित्व योजना के प्रदेश भर में किए जाने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत वह अम्बाला से करें।
