मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भिवानी में स्टाम्प विक्रेताओं की बैठक में उठे कई मुद्दे

Many issues were raised in the meeting of stamp vendors in Bhiwani
भिवानी में शनिवार को बैठक में उपस्थित स्टांप विक्रेता। - हप्र
Advertisement
भिवानी (हप्र): भिवानी के स्टाम्प वेन्डर कोमपलेक्स में स्टांप विक्रेताओं की बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान बैठक में स्टाम्प विक्रेताओं के सामने बार- बार आ रही परेशानियों के बारे में विचार विमर्श किया। सभी स्टाम्प विक्रेताओं ने अपने- अपने विचार रखे तथा भविष्य में स्टाम्प विक्रेताओं के साथ आम पब्लिक द्वारा किए जा रहे व्यवहार के बारे में सभी के विचार सुने।

इस मौके पर जिला प्रधान रामपाल स्टाम्प विक्रेता ने कहा कि कई बार पब्लिक द्वारा हमारे ऊपर नाजायज दबाव बनाकर बने बनाए ड्राफ्ट लाकर पब्लिक हमारे से टिकट लगवाने पर दबाव बनाती है तथा न ही तो खरीदार की आईडी दी जाती है और ना ही खरीदार को लाया जाता है और फोन आदि पर बात करवाकर हमारे ऊपर दबाव बनाया जाता है, जिस करण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रणाली के तहत आम पब्लिक में स्टाम्प निकाले जाते हैं और किसी प्रकार की कोई स्टांप की जानकारी प्राप्त करनी हो तो वह भी स्टाम्प विक्रेता पर ही दबाव बनाता है, जबकि आम पब्लिक में कोई भी स्टाम्प निकालकर कुछ भी गलत कर सकता है, जबकि नियम के हिसाब से स्टाम्प की विक्रय करने की अथोरटी स्टाम्प विक्रेता के अलावा किसी के पास नहीं होती।

इस अवसर पर राज्य प्रधान समेन्द्र सिंह, सचिव दीपक कुमार भी उपस्थित रहे तथा इस समस्या को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश पर जोर दिया।

 

 

 

Advertisement
Tags :
स्टाम्प विक्रेताओं की बैठक
Show comments