Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

करियर काउंसलिंग में विद्यार्थियों को दिए सफलता के मंत्र

बरवाला, 25 फरवरी (निस) देश की अर्थव्यवस्था में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका को समझाते हुए सीए अनुज मनचंदा ने राजकीय कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष करियर काउंसलिंग प्रोग्राम आयोजित किया। उन्होंने सीए कोर्स की जानकारी देते हुए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बरवाला, 25 फरवरी (निस)

देश की अर्थव्यवस्था में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका को समझाते हुए सीए अनुज मनचंदा ने राजकीय कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष करियर काउंसलिंग प्रोग्राम आयोजित किया। उन्होंने सीए कोर्स की जानकारी देते हुए इसमे करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सीए न केवल कंपनियों की वित्तीय सेहत को संभालते हैं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में भी अहम योगदान देते हैं।

Advertisement

अनुज मनचंदा ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को पाने के लिए सही रणनीति अपनाने के टिप्स दिए। इसके साथ-साथ सफलता के मूल मंत्र भी साझा किए और उन्हे प्रेरित किया कि मेहनत और समर्पण से कोई भी बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। इस सत्र में काफी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और सीए बनने की प्रक्रिया को समझा।

Advertisement
×