बीडीपीओ कार्यालय में मनमोहन भड़ाना ने सुनी शिकायतें
विधायक मनमोहन भड़ाना ने सोमवार शाम को खुला दरबार नही लगाया, बल्कि बीडीपीओ कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया। इस अवसर पर 150 से ज्यादा फरियादी समस्याएं लेकर आए। पुराने बस अड्डे पर फ्लाईओवर के नीचे...
विधायक मनमोहन भड़ाना ने सोमवार शाम को खुला दरबार नही लगाया, बल्कि बीडीपीओ कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया। इस अवसर पर 150 से ज्यादा फरियादी समस्याएं लेकर आए। पुराने बस अड्डे पर फ्लाईओवर के नीचे से हटाये गए फल, सब्जी रेहड़ी-पटरी वाले भी फरियाद लेकर आए लेकिन उन्हें नए बस अड्डे के बाहर रेहड़ी लगाने का सुझाव दिया गया। नारायणा व ढोडपुर के लोगों की नारायणा फाटक पर बनाए जा रहे रेलवे अंडरब्रिज को रूकवाने की मांग की। विधायक ने रेलवे अधिकारी को फोन लगाया और फटकार लगाई ओर स्थानीय लोगों से मिलकर दोबारा से अंडरब्रिज का प्रोपोजल बनाने को कहा। विधायक ने अंडरब्रिज के काम को रोकने के लिए रेलवे अधिकारी को आदेश दिया। इसी तरह समालखा के नगर पार्षदो ने भी विधायक के सामने समस्याएं रखी। वार्ड 10 से पार्षद मनीष बैनीवाल ने माता पुली रोड पर बने राजकीय मिडल स्कूल व रेलवे रोड के नालों की समस्या उठाई। वही वार्ड 15 से पार्षद प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद सुरेश झंड़ा ने टैंडर व वर्क आर्डर जारी होने के बावजूद रेलवे पार्क के बंद पड़े काम को शुरू करवाने की मांग की जिस पर विधायक ने पार्षदो को जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा चुलकाना के सरपंच सतीश छौंक्कर के साथ आए ग्रामीणों ने गांव में लकीसर बाबा के मंदिर के पास लम्बे अरसे से अटके पड़े बिजली ट्रांसफार्मर लगाने व चौपाल में शैड बनवाने की मांग रखी जिसे विधायक ने समाधान का आश्वासन दिया।

