कथा में सुनायी भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं
श्री सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन में आयोजित श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान कथा पंडाल में प्रसिद्ध भजन ‘नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ पर सभी श्रद्धालु काफी देर तक झूमते व थिरकते रहे। श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर कथा पंडाल को गुब्बारे व फूल-माला से आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
कथावाचक चित्रकूट धाम से आए आचार्य कमलेश शास्त्री जी महाराज ने प्रवचन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर व्याख्यान किया।
कथा में आज मुख्य यजमान के रूप में इनेलो नेता सुरेंद्र नन्दा, ग्रीन पार्क वेलफेयर सोसायटी के प्रधान दविंदर मेहता, अलका मेहता, कन्हैया कुमार, सुश्री सुषमा एवं रिपू राणा शामिल हुए। कथा के अंत में प्रसिद्ध आरती ‘श्री भागवत भगवान की है आरती, पापियों को पाप से है तारती’ का सामूहिक रूप से गायन हुआ फिर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। इस मौके पर रोशन लाल शर्मा, संजीव कंबोज, नरेश नागपाल, अच्छे लाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।