सेंट मैरी पब्लिक स्कूल में लायंस ओलंपियाड का आयोजन
सेंट मैरी पब्लिक स्कूल में लायंस ओलंपियाड फाउंडेशन दिल्ली द्वारा ओलंपियाड का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने कहा कि शिक्षा बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम है और प्रतियोगिताएं उनके भीतर आत्मविश्वास...
सेंट मैरी पब्लिक स्कूल में लायंस ओलंपियाड फाउंडेशन दिल्ली द्वारा ओलंपियाड का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने कहा कि शिक्षा बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम है और प्रतियोगिताएं उनके भीतर आत्मविश्वास व प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करती हैं। कम्प्यूटर ओलंपियाड में 65 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर ओलंपियाड कोऑर्डिनेटर राहुल ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी शैक्षणिक प्रतियोगिताएं बच्चों में अनुशासन की तैयारी और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करती हैं। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा सत्र 2024-25 में कक्षा दसवीं के तीन उत्कृष्ट छात्रों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया है। ऐसे प्रोत्साहन विद्यार्थियों में उत्कृष्टता की भावना जगाते हैं और उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

