राशन डिपो में कम मिला राशन, केस दर्ज
जगाधरी (हप्र) जगाधरी के मुखर्जी पार्क स्थित सरकारी डिपो में निरीक्षण के दौरान राशन कम मिला है। डिपो संचालक को इस बाबत नोटिस देकर जवाब तलब किया गया, लेकिन वह इसका जवाब नहीं दे सका। इस पर खाद्य एवं आपूर्ति...
Advertisement
जगाधरी (हप्र)
जगाधरी के मुखर्जी पार्क स्थित सरकारी डिपो में निरीक्षण के दौरान राशन कम मिला है। डिपो संचालक को इस बाबत नोटिस देकर जवाब तलब किया गया, लेकिन वह इसका जवाब नहीं दे सका। इस पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने डिपो धारक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। विभाग के निरीक्षक विभु गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विभाग द्वारा मुखर्जी पार्क स्थित सरकारी डिपो ज्योति रानी को आवंटित किया गया है। विभाग को डिपो पर काफी दिनों से राशन की हेराफेरी की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर जब उसने डिपो का निरीक्षण किया तो यहां 4801 किलो बाजरा, 8346 किलो गेहूं, 1008 लीटर सरसों का तेल, 224 किलो ग्राम चीनी कम मिली। इस बारे में डिपो संचालक ज्योति रानी से जवाब मांगा गया, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

