कार की टक्कर से लेक्चरर की मौत
जिले के गांव आहूं में एक सड़क दुर्घटना में 56 वर्षीय लेक्चरर की मौत हो गई, जबकि उसका एक अन्य 30 वर्षीय साथी घायल हो गया। मृतक की पहचान गांव साकरा निवासी संजय के रूप में हुई है। दोनों संजय व अनिल बाइकों पर सवार होकर गांव साकरा से आहूं की तरफ जा रहे थे। जैसे ही गांव आहूं के पास पहुंचे तो अज्ञात कार चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें लेक्चरर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ढांड पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक व घायल दोनों लोगों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टों ने भी संजय को मृत होने की पुष्टि कर दी। अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बातया कि 30 नवंबर की रात करीब 9 बजे वह गांव के ही उसके जानकार संजय के साथ बाइक पर सवार होकर गांव आहूं की तरफ जा रहे थे। जैसे ही गांव आहूं के पास पहुंचे तो कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों सड़क गिर गए और संजय की मौत हो गई।
