ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बाढ़ जैसे हालात में बचने के सीखे तरीके

बाढ़ जैसे हालात या किसी भी एमरजेंसी से निपटने और अपनी सुरक्षा के तरीके सीखाने के लिए जिला प्रशासन के सौजन्य से बृहस्पतिवार को सेक्टर-10 स्टेडियम के नजदीक वॉटर टैंक में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। एनडीआरएफ के 14 व...
अम्बाला में बृहस्पतिवार को बाढ़ जैसी एमरजेंसी के दौरान बचाव के लिए माक ड्रिल करते कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

बाढ़ जैसे हालात या किसी भी एमरजेंसी से निपटने और अपनी सुरक्षा के तरीके सीखाने के लिए जिला प्रशासन के सौजन्य से बृहस्पतिवार को सेक्टर-10 स्टेडियम के नजदीक वॉटर टैंक में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। एनडीआरएफ के 14 व गृहरक्षी विभाग के 16 जवानों के साथ साथ स्वास्थ्य, रेडक्रास फॉयर व राजस्व विभाग से संबंधित टीमें मौके पर मौजूद रही। एनडीआरएफ की टीमों ने एरिया फैमिली राईजेशन के तहत बाढ़ की स्थिति व आपातकालीन स्थिति में आमजन कैसे अपने आपको सुरक्षित रख सकता है, आम आदमी घर में उपलब्ध चीजों एवं वस्तुओं का प्रयोग करके अपने आपको बचा सकता है, उस तमाम प्रक्रिया बारे यहां पर जानकारी दी गई। मॉकड्रिल के दौरान जब कोई व्यक्ति पानी में डूब जाता है तो उसे कैसे बाहर निकाला जा सकता है। अस्पताल ले जाने से पहले कौन सी सावधानी बरती जानी है उस प्रक्रिया बारे भी यहां पर मॉकड्रिल करते हुए जानकारी दी गई है। इस मौके पर एनडीआरएफ के सहायक कमांडेट पंकज शर्मा ने बताया कि मॉकड्रिल को आयोजित करने का मुख्य मकसद यहीं है कि आमजन को जानकारी मिल सकेगी उसे आपातकालीन स्थिति में कैसे अपने आपकों एवं दूसरों को सुरक्षित करना हैं।

Advertisement
Advertisement