यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले कार्तिक गोयल को किया सम्मानित
नरवाना, 27 अप्रैल (निस)
आज अग्रवाल महिला विंग नरवाना के सदस्यों द्वारा श्री कार्तिक गोयल को यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सम्मानित किया गया, महिला विंग की प्रधान अनुराग मित्तल ने संस्था की तरफ से एक ट्रॉफी व पुष्प गुच्छ देकर गोयल साहब का स्वागत किया गया। कार्तिक गोयल संस्था की मेंबर प्रेम लता के भतीजे हैं। संस्था के सभी पदाधिकारियों व सभी मेंबरों ने कार्तिक गोयल को अपना शुभ आशीर्वाद व भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दीं। इस अवसर पर अनुराधा मित्तल ने कहा कि नरवाना के होनहार युवक कार्तिक गोयल ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी परीक्षा 2024 में 525वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे नरवाना को गर्व से भर दिया है। अब क्षेत्रवासी उन्हें प्रेरणा स्रोत मान रहे हैं और युवा उनके अनुभव से सीख लेना चाह रहे हैं।
