किसानों को गन्ने की अदायगी में पहले स्थान पर रही करनाल मिल : राजीव प्रसाद
मिल के प्रबंध निदेशक राजीव प्रसाद ने बताया कि निदेशक मंडल के सभी सदस्यों ने मिल के हित में निर्णय लिए हैं, जिससे करनाल सहकारी चीनी मिल ने बीते 5 सालों में अलग-अलग श्रेणियों में लगातार राष्ट्रीय स्तर पर चार प्रथम पुरस्कार प्राप्त किये हैं। हरियाणा में सहकारिता के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में करनाल सहकारी चीनी मिल प्रथम मिल है, जिसने किसानों को गन्ने की अदायगी दो या तीन दिन में की है। इसके अलावा करनाल सहकारी चीनी मिल ने हरियाणा में स्थापित अन्य मिलों से हटकर एक योजना ऑनलाइन टोकन सिस्टम लागू किया है।
इससे किसान स्वयं अपने गन्ने की ट्रॉलियों पर टोकन लगा लेते हैं। इसके साथ किसानों की सुविधा के लिए मिल ने पिराई सीजन के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। यदि किसानों को कोई समस्या आती है तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर किसान सीधे सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मिल में यह सिस्टम सफलतापूर्वक चल रहा है तथा दो से तीन घंटे में अपनी गन्ने से भरी ट्रॉली खाली करके वापिस अपने घर चले जाते हैं, जिससे किसानों को समय बचता है। इस मौके पर मिल के उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।