करनाल में तेजी से हो रहा विकास : जगमोहन आंनद
करनाल, 30 जनवरी (हप्र)
विधायक जगमोहन आनंद ने काछवा रोड स्थित रामनगर शिवपुरी में सत्संग एवं प्रार्थना सभा हाॅल के जीर्णोंद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य पर 20 लाख रुपये खर्च आएगा। उन्होंने लोगों को संबोधित किया कहा कि करनाल शहर में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में निरंतर कोई न कोई बड़ी परियोजना करनाल वासियों को मिल रही है। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को समयबद्ध तरीके से दूर करना, उनका दायित्व है। करनाल का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके कैंप कार्यालय में आ सकता है। इस मौके पर आदर्श सभा (रजि.) शिवपुरी, काछवा रोड, रामनगर के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता भगवानदास अग्गी, अमर ठाकर, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, मंडल अध्यक्ष मोहित सचदेवा, दर्शनसिंह, अनूप भारद्वाज, जगदीश सभरवाल, प्रकाश मुंजाल, लेखराज पाहुजा, चंद्रगांधी, बीआर चोपड़ा, समीर खुराना व अन्य रामनगरवासी मौजूद रहे।