कैथल जिला बार एसोसिएशन चुनाव : दूसरे दिन भी चार ने भरे परचे
कैथल, 18 फरवरी (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन भरने के दूसरे और अंतिम दिन आज चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। इनमें से प्रधान पद के लिए एक, उप प्रधान पद के लिए दो और सह सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए एक उम्मीदवार शामिल हैं। चुनाव अधिकारी एडवोकेट जय प्रकाश जागलान, उप चुनाव अधिकारी एडवोकेट विजय कुमार शर्मा, दरवेश कादयान और ओम प्रकाश सिरसवाल ने बताया कि आज नामांकन दाखिल करने वालों में प्रधान पद के लिए प्रदीप धारीवाल, उप प्रधान पद के लिए हेमराज वाधवा और संजीव सैनी तथा सह सचिव पद के लिए अमित रोहिल्ला शामिल रहे। प्रदीप धारीवाल 2020 में बार एसोसिएशन के उप प्रधान रह चुके हैं। हेमराज वधवा भी एक बार 2020 में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद पर चुने जा चुके हैं। वे वर्ष 2017 से वकालत के पेशे में हैं। संजीव सैनी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। वे सन 2009 से प्रैक्टिस में हैं। इसी प्रकार अमित रोहिला ने भी पहली बार नामांकन भरा है। वे 2017 से वकालत कर रहे हैं। इससे पूर्व कल संदीप शर्मा ने प्रधान पद के लिए, सचिन सिंघल और उमेश ने सचिव पद के लिए तथा दिनेश कुमार भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किए थे। सहसचिव पद पर अमित रोहिल्ला और कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार भाटिया के विरोध में किसी अन्य उम्मीदवार के नामांकन नहीं किया, इसलिए उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया जाएगा। इस प्रकार प्रधान, उप प्रधान और सचिव पद पर दो-दो उम्मीदवार होने के कारण सभी में आमने-सामने की टक्कर होगी।