मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जननायक सेवा दल सीजन-14 का आगाज

जननायक सेवा दल सीजन-14 का 1 नवंबर को युवा जिला अध्यक्ष दीपक देशवाल व पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद सुरेश पप्पू भट‍्ठेवाले ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेद फौजी ने नेहरू पार्क में पहुंच कर किया। जननायक...
नरवाना में जननायक सेवा दल सीजन 14 का उद्घाटन करते अतिथि। -निस
Advertisement
जननायक सेवा दल सीजन-14 का 1 नवंबर को युवा जिला अध्यक्ष दीपक देशवाल व पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद सुरेश पप्पू भट‍्ठेवाले ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेद फौजी ने नेहरू पार्क में पहुंच कर किया। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिट्टू नैन ने लोगों से आह्वान किया कि अपने घरों से पुराने वस्त्र, जूते, खिलौने व किताबें दान करें ताकि किसी जरूरतमंद साथी के काम आ सके।

दान की गयी पुस्तकें नरवाना विधानसभा क्षेत्र के अंदर बनी 41 लाइब्रेरियों में भेज दी जाएंगी। इस मौके पर जननायक जनता पार्टी हलका प्रभारी ईश्वर नैन, वरिष्ठ नेता मेवा सिंह घनघस, रमेश ढाकल, जननायक सेवादल के वालंटियर साथी पवन नैन, सुशील लोहचब, कृष्ण धरोदी, अनूप धरोदी आदि साथी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments