जेल लोक अदालत बनी वरदान, 8 बंदियों को मिली रिहाई
अम्बाला शहर, 6 मार्च (हप्र)
सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण की अध्यक्षता में केंद्रीय कारागार अम्बाला में आयोजित लोक अदालत 8 बंदियों के लिए वरदान साबित हुई। इस जेल लोक अदालत में 27 मुकदमे रखे गए थे, जिनमें नियमानुसार 5 मुकदमों का निपटारा किया गया और 8 बंदियों को निर्धारित शर्तों पर रिहा किया गया। सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कंचन माही के मार्गदर्शन में प्रतिमाह जेल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय अम्बाला व सब डिवीजन नारायणगढ़ की अदालतों में 8 मार्च को किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्थायी लोक अदालत व उपभोक्ता अदालत में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 7 मार्च को किया जाएगा। प्राधिकरण सचिव ने आह्वान किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए और इसमें अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाने के लिए सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
