Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरमीत पुनिया जैसे साफ छवि के व्यक्ति का कमेटी में होना जरूरी है : सौथा

गुहला चीका, 15 जनवरी (निस) हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी को चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अपने चरम पर है। बुधवार को हरियाणा सिख पंथक दल की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख सिख नेता शरणजीत सिंह...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुहला चीका में बुधवार को आयोजित बैठक में मौजूद हरियाणा सिख पंथक दल के नेता। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 15 जनवरी (निस)

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी को चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अपने चरम पर है। बुधवार को हरियाणा सिख पंथक दल की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख सिख नेता शरणजीत सिंह सौथा ने कहा कि सिख पंथ की भलाई व समाज को एकजुट रखने के लिए गुरमीत सिंह पुनिया जैसे साफ छवि के व्यक्ति का हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) में होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से वार्ड नंबर 20 से चुनाव लड़ रहे गुरमीत पुनिया को जितवाने की अपील की। सौथा ने कहा कि हरियाणा सिख पंथक दल के अगुआ सरदार बलदेव सिंह कायमपुर का दल 19 वार्डों में सीधे तौर पर और 21 वार्डों में अलग-अलग दलों के साथ समझौते में चुनाव लड़ रहा हैं। सुखबीर मांडी ने कहा कि बलजीत सिंह दादूवाल हरियाणा सरकार के इशारे पर चुनाव मैदान में है और यदि दादूवाल चुनाव जीतते है तो गुरुद्वारा कमेटी पर हरियाणा सरकार का कब्जा रहेगा जबकि हरियाणा कमेटी प्रदेश के सिखों के नाम पर बनाई गई है और इस पर सिखों का अधिकार होना चाहिए। बैठक में हजूर सिंह भर्मी, पिरथी पाल सिंह झब्बर, ज्ञानी केसर सिंह, गुरपाल गगड़पुर, अजमेर पपराला, कुलदीप चीमा, दिलबाग सिंह विर्क, सुखदेव चीका, पूर्व सरपंच सुच्चा कमेड़ी, जगतार खंबेड़ा, बलकार खंबेड़ा मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×