इनरव्हील यूथ लीडरशिप अवॉर्ड्स का किया आयोजन
यमुनानगर (हप्र) :
आज इनरव्हील जगाधरी यमुनानगर क्लब ने डीएवी गर्ल्स कॉलेज में इनरव्हील यूथ लीडरशिप अवॉर्ड्स प्रोग्राम का आयोजन किया। इस प्रोग्राम में 14 स्कूलों के 351 बच्चों ने हिस्सा लिया और 400 से अभिभावक शामिल हुए। प्रोग्राम की शुरुआत गणेश वंदना से की। कार्यक्रम में 4 अतिथि वक्ताओं रचना नय्यर, वैभव गर्ग, अनिका कुमार वशिष्ठ, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन रमन गुप्ता ने अपने संबोधन में संस्था के प्रयासों की सराहना की। रमन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि देश की संस्कृति और सभ्यता से जुड़े रहना आज के समय में बहुत जरूरी है। आज के युवा को अपने देश और देश की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। प्रोग्राम की हर स्कूल टीचर और बच्चों ने खूब साराहना की। इस अवसर पर क्लब से परवीन गर्ग, पीडीसी अपेक्षा गर्ग, शशि गुप्ता, नीलिमा सैनी, स्वीटी आनंद, रागिनी विनियाक, निधि गर्ग, पारुल खन्ना और क्लब के अन्य सदस्य शामिल रहे।