पानी के मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरी इनेलो, निकाला रोष मार्च
INLD took to the streets over the water issue, held a protest march
चरखी दादरी, 6 मई (हप्र) : पानी के मुद्दे को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल की जिला दादरी इकाई सड़कों पर उतरी। इनेलो द्वारा पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी रोके जाने व प्रदेश की भाजपा सरकार के गैर जिम्मेदार रवैये के खिलाफ मंगलवार को सड़कों पर उतरी। विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक रणबीर मंदोला व जिलाध्यक्ष सूबे सिंह अटेला की अगुवाई में विरोध मार्च निकालते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचा। इस दौरान नारेबाजी के साथ पंजाब की मनमर्जी व प्रदेश सरकार के रवैये के खिलाफ अपना रोष जताया और डीसी को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
इनेलो नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार पुराने समझौते का उल्लंघन कर हरियाणा के हिस्से का पानी रोके हुए है। लेकिन इस मामले में ना सिर्फ भाजपा बल्कि आम आदमी पार्टी व कांग्रेस का दोहरा चरित्र भी जनता के सामने आ गया है। पंजाब में ये तीनों पार्टियां हरियाणा का हक छीनने के लिए एक साथ हैं। लेकिन इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के दिशा निर्देश में इनेलो इन तीनों की मिलीभगत का पर्दाफाश करेगी।
उन्होंने जल्द मांग पूरी ना होने पर इनेलो सड़कों पर उतर कर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने की कड़ी चेतावनी भी दी। इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष इंदुबाला फोगाट, उधम सिंह आर्य, जयभगवान ठेकेदार, विजय पंचगांवा, राजकुमार हड़ौदी, रामअवतार बाढड़ा, राहुल बादल, पूर्व चेयरमैन जगबीर, कृष्ण सरपंच अटेला अनिल मकड़ानी इत्यादि उपस्थित रहे।

