समालखा में मनाया इनेलो स्थापना दिवस
समालखा (निस) : हथवाला रोड स्थित इनेलो नेता रणधीर जांगड़ा के कार्यालय पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हल्का अध्यक्ष राजेश झट्टीपुर ने की। स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चौ. देवीलाल व ओमप्रकाश चौटाला की तस्वीर...
Advertisement
समालखा (निस) :
हथवाला रोड स्थित इनेलो नेता रणधीर जांगड़ा के कार्यालय पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हल्का अध्यक्ष राजेश झट्टीपुर ने की। स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चौ. देवीलाल व ओमप्रकाश चौटाला की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही हर घर पार्टी का झंडा अभियान की शुरुआत की गई। राजेश झट्टीपुर ने कहा कि अगर जनता ने अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश की सत्ता इनेलो को सौंपी तो एक महीने के भीतर प्रदेश से नशा और अपराध समाप्त कर देंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इनेलो को अधिक मजबूत व संगठित बनाने व इसकी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।
Advertisement
Advertisement
