Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

छात्राओं को 112 एप, दुर्गा शक्ति एप की दी जानकारी

बूड़िया के शिशु विद्या मंदिर मिडिल स्कूल में सेफ सिटी अभियान

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जगाधरी, 4 मार्च (हप्र)

सेफ सिटी अभियान के तहत शिशु विद्या मंदिर मिडिल स्कूल बूड़िया में छात्राओं को क्राइम अगेंस्ट वूमेन, पोक्सो एक्ट के प्रावधान, दुर्गा शक्ति एप, गुडटच व बैड टच, डायल 112, ट्रैफिक नियमों तथा साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया। शिशु विद्या मंदिर मिडिल स्कूल बूड़िया में छात्राओं को महिलाओं के खिलाफ अपराध के प्रति सजग रहने तथा असामाजिक तत्वों द्वारा की गई किसी भी प्रकार की अभद्र हरकत का डटकर मुकाबला करने के संबंध में जागरूक किया। एएसआई नीलम ने 112 एप व दुर्गा शक्ति एप के महत्व बारे जानकारी दी। उन्होंने सभी से अपील की कि यह दोनों एप हर महिला के पास होनी चाहिए। इनकी सहायता से वे किसी भी समय विकट परिस्थिति में पुलिस की मदद ले सकती हैं। अगर महिला रात के समय कहीं से आ रही हो या जा रही हो वह अकेली होने पर भी किसी भी परिस्थिति में खुद को असुरक्षित महसूस न करें। आपकी एक कॉल पर महिला पुलिस आपकी सहायता के लिए पहुंच जाएगी व ट्रिप मॉनिटरिंग के तहत महिला को उसके गंतव्य स्थान पर सकुशल पहुंचा देगी। एएसआई नीलम ने कहा कि जिला पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जगह-जगह पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिला के सभी स्कूलों तथा कॉलेजों के आसपास सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं व सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सावधानी बरती जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×