‘शाहाबाद मारकंडा में विकसित की जाये इंडस्ट्रियल एस्टेट’
शाहाबाद मारकंडा, 11 जनवरी (निस) देश के प्रमुख उद्योगपति एवं पारूल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन देवराज गर्ग ने शनिवार को मुख्यमंत्री से शाहाबाद में इंडस्ट्रियल एस्टेट विकसित करने की मांग रखी, ताकि छोटे उद्यमी भी यहां उद्योग स्थापित कर...
Advertisement
शाहाबाद मारकंडा, 11 जनवरी (निस)
देश के प्रमुख उद्योगपति एवं पारूल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन देवराज गर्ग ने शनिवार को मुख्यमंत्री से शाहाबाद में इंडस्ट्रियल एस्टेट विकसित करने की मांग रखी, ताकि छोटे उद्यमी भी यहां उद्योग स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि देश विदेश से सरकार जिस पूंजी निवेश के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, इस निवेश के लिए शाहाबाद सर्वाधिक उपयुक्त स्थान है और इस क्षेत्र में भी औद्योगिक निवेश का लाभ सरकार सुलभ करवाए। इससे क्षेत्र को बहुत लाभ होगा और यह क्षेत्र औद्योगिक मानचित्र पर आना संभव होगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस विषय पर एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें ज्ञापन देगा।
Advertisement
Advertisement
