ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भारत युद्ध में विश्वास नहीं रखता, युद्ध नहीं करना चाहिए : उपेंद्र मुनि

India does not believe in war, there should be no war: Upendra Muni
भिवानी में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते जैन मुनि महर्षि पंडित रत्न शास्त्री श्री उपेंद्र मुनि महाराज।-हप्र
Advertisement

भिवानी, 3 मई (हप्र) : भिवानी में श्री एसएस जैन सभा स्थानीय पुराना हाउसिंग बोर्ड कोर्ट रोड़ स्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए जैन मुनि महर्षि पंडित रत्न शास्त्री श्री उपेंद्र मुनि महाराज ने धर्म, संस्कृति और संस्कारों के गिरते स्तर पर चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि आज धर्म, संस्कृति और नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है। पहले राजनीति में धर्म का स्थान था, लेकिन आज राजनीति ने धर्म पर प्रभाव जमाया है जिससे विकट परिस्थितियाँ उत्पन्न हो रही हैं। इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है, लेकिन वर्तमान में इंसानियत भी खतरे में है। धर्म और संस्कृति अब केवल मौखिक बनकर रह गए हैं, आचरण से दूर हो चुके हैं, जिसके कारण समाज में कुसंस्कार जन्म ले रहे हैं।

Advertisement

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में कई ऐसे स्थान हैं जहां लंबे समय से कोई घटना नहीं हुई, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वहां से सुरक्षा हटा ली जाए। पहलगाम में सुरक्षा की कमी के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। लाखों पर्यटक वहां आते हैं, लेकिन पर्याप्त सुरक्षा नहीं थी।

उन्होंने यूक्रेन- रूस और हमास-इजरायल युद्धों का उदाहरण देते हुए कहा कि युद्ध से केवल विनाश होता है, समाधान नहीं। भारत को युद्ध से बचना चाहिए और सुरक्षा को मजबूत बनाकर आतंकी घटनाओं को रोका जा सकता है।

इस अवसर पर एडवोकेट पवन जैन,एडवोकेट बीबी जैन, हरिकेश जैन, रमन जैन, देवेंद्र डीके जैन, हिमांशु महेन्दर आर्य, सुब्रत जैन, अनिल जैन बंटी जैन, विकास जैन और सचिन जैन सहित श्री एस.एस.जैन सभा के पदाधिकारी व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Tags :
उपेंद्र मुनि