करनाल, 18 नवंबर (हप्र)
करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि भाजपा और जजपा सरकार ने युवाओं से रोजगार देने के नाम पर वोट लिए थे। खेद की बात है कि दोनों राजनीतिक दलों ने युवाओं से वोट लेकर उन्हें चोट पहुंचाने का काम किया। हरियाणा में बेरोजगारी का विकास हुआ है। युवा नेता अंशुल लाठर व बलिंद्र बसताड़ा ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले चुनाव में भाजपा-जजपा को लोग सत्ता से बेदखल कर देंगे। हरियाणा की जनता कांग्रेस को सत्ता सौंप कर सुशासन चाहती है।