मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दीनानाथ काॅलोनी में पुलिस की ईआरवी गाड़ी पर शराबी युवक ने बरसाई ईंटें, सीसीटीवी में हुआ कैद

पानीपत, 1 फरवरी (हप्र) पानीपत शहर की दीनानाथ कॉलोनी में नशे में धुत एक युवक ने कॉलोनी में हंगामा किया और मकानों पर ईंट बरसाई। स्थानीय लोगों की कॉल पर डायल 112 पुलिस की ईआरवी गाड़ी पहुंची तो शराबी युवक...
Advertisement

पानीपत, 1 फरवरी (हप्र)

पानीपत शहर की दीनानाथ कॉलोनी में नशे में धुत एक युवक ने कॉलोनी में हंगामा किया और मकानों पर ईंट बरसाई। स्थानीय लोगों की कॉल पर डायल 112 पुलिस की ईआरवी गाड़ी पहुंची तो शराबी युवक ने पुलिस की गाड़ी पर भी ईंटें मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि आरोपी युवक पुलिस की गाडी पर ईंटे मारता हुआ, वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्र्रस्त करने के उपरांत आरोपी वहां से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा करके धमीजा कालोनी से काबू कर लिया। ईआरवी गाड़ी पर तैनात ईएसआई राजबीर की शिकायत पर तहसील कैंप थाना पुलिस ने आरोपी सन्नी निवासी दीनानाथ कालोनी के खिलाफ शुक्रवार रात को केस दर्ज किया गया है।

Advertisement

ईएसआई राजबीर ने बताया कि वह तहसील कैंप की ईआरवी गाड़ी पर तैनात है। शुक्रवार को कंट्रोल रूम नंबर पर दीनानाथ कॉलोनी से कॉल आई और बताया कि एक शराबी किस्म का व्यक्ति नशे में धुत होकर गाली-गलौज कर रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पर निर्माणाधीन गली के चलते पुलिस गाड़ी को वहां पर गली में ही खड़ी करना पड़ा।

एसपीओ अमित ने शराबी व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया, पर वह नहीं माना, गाली-गलौज करता रहा। वह दौड़ता हुआ ईआरवी गाड़ी के पास आ गया और गाड़ी पर ईंटें मारकर शीशे तोड़ने लगा। गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर आरोपी मौके से भाग निकला, पर उसको धमीजा कॉलोनी में काबू कर लिया गया।

Advertisement
Show comments