मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीलरों से मारपीट के आरोपियों को तीन दिन में गिरफ्तार नहीं किया तो पुलिस की गाड़ियों को नहीं देंगे उधार में तेल : संजीव चौधरी

पेट्रोल पंप डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ने रिफाइनरी स्थित बीपीसीएल के कार्यालय पर दिया धरना
पानीपत में रिफाइनरी में बीपीसीएल कार्यालय के बाहर धरने के दौरान ज्ञापन सौंपते एसोसिएशन के प्रधान संजीव चौधरी व अन्य। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 29 अप्रैल(हप्र)

पानीपत में रिफाइनरी स्थित बीपीसीएल कार्यालय के बाहर पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों द्वारा मंगलवार को राज्य स्तरीय धरना दिया गया। एसोसिएशन द्वारा यह धरना टैंकरों से तेल चोरी करने व पानीपत में पेट्रोल पंप डीलरों के साथ मारपीट करने के विरोध में दिया गया। यह धरना एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में दिया गया और संचालन राज्य महासचिव धीरज सिंह ने किया। धरने में पानीपत जिला सहित प्रदेशभर से भारी संख्या में पेट्रोल पंप संचालकों ने भाग लिया। धरना स्थल पर पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने पहुंचकर समर्थन किया। तेल चोरी को लेकर बीपीसीएल के मुख्य विपणन अधिकारी मुम्बई के नाम स्थानीय बीपीसीएल अधिकारियों को और मारपीट मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

Advertisement

एसोसिएशन के प्रधान संजीव चौधरी ने पानीपत डिपो के गेट के बाहर कंपनी की अधिकृत पार्किंग में टैंकरों से ट्रांसपोर्टर द्वारा तेल चोरी करने का आरोप लगाया और डीलरों द्वारा पकड़े जाने पर ड्राइवरों व ट्रांसपोर्टरों द्वारा डीलरों से मारपीट की गई। आरोप लगाया कि इसमें बीपीसीएल के अधिकारियों की भी मिलीभगत है।

संजीव चौधरी ने कहा कि कुरुक्षेत्र, शाहाबाद व यमुनानगर कि डीलरों ने तेल चोरी का मामला रंगे हाथ पकड़ा तो उनसे मारपीट की गई। उनमें से एक डीलर की हालत चिंताजनक है और अभी अस्पताल में भर्ती है।

संजीव चौधरी ने कहा कि इस मामले में पानीपत पुलिस ने तीन दिन में डीलरों से मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो तीन दिन बाद पुलिस की गाड़ियों को उधार में तेल नहीं दिया जाएगा।

बीपीसीएल को टैंकरों से तेल चोरी करने वाले ट्रांसपोर्टरों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की गई है। इस अवसर पर परमिंद्र खत्री, विनोद गुलिया, सोहन लाल बठला, जगबीर रामने, अंकित अनेजा, अंजु सहारण, रणबीर देशवाल, निशांत, गुरप्रीत सिंह व राजकुमार कटारिया आदि डीलर मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments