फसलों का मुआवजा जल्द नहीं मिला तो 26 को करेंगे आंदोलन : जसबीर
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जसबीर सिंह, मास्टर कंवरजीत व महेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसानों ने बाढ़ से खराब व जली फसलों के मुआवजे को लेकर डीसी प्रीति से मुलाकात की। डीसी ने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार को मुआवजे की रिपोर्ट बनाकर भेज दी गई है। साथ ही उन्होंने किसानों के लोकल मुद्दों सड़कों को ठीक करवाने व बेसहारा पशुओं को जल्द हटाने का भी आश्वासन दिया। किसानों ने मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम डीसी को सौंपा। उनकी मांग है कि अत्यधिक बारिश, जलभराव बाढ़ से बर्बाद खरीफ की फसलों का मुआवजा, बोनी जीरी और वायरस से संक्रमिक फसल का मुआवजा दिया जाए, साथ ही बाढ़ के नुकसान और मानवीय नुकसान का मुआवजा भी जारी किया जाए। साथ ही 2023 में बाढ़ से टूटी सड़कों को पहले के आधार पर बनाया जाए, जिन गांवों में जल भराव की समस्या है , उनके लिए विशेष बजट जारी करते हुए पानी निकासी का स्थाई प्रबंध किया जाए। वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों इलाकों में बाढ़ की तबाही से बचाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाए। धान की फसल में हुई किसानों की लूट, बाहर से आने वाले धान की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए, खरीफ की फसलों पर किसानों को सरकार द्वारा घोषित एमएसपी भी न मिलने से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को आर्थिक मदद व बोनस आदि दिया जाए। किसान नेता जसबीर सिंह ने चेतावनी दी कि जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो 26 नवंबर को बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वहीं हरियाणा विधानसभा में नई कृषि बाजार नीति को रद्द करने की मांग को लेकर किसान सभा कैथल में आक्रोश प्रदर्शन करेगी। मीटिंग में बलबीर सिंह, नरेश कुमार रेहड़ा, महेंद्र सिंह रामगढ़, सतपाल आनंद, नाथ सिंह व सुरेंद्र सिंह पोलड़ मौजूद रहे।
