Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

श्री सिद्वि विनायक सेवा समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

नरवाना, 16 फरवरी (निस) कैनाल रोड स्थित जयराम अस्पताल में श्री सिद्वि विनायक सेवा समिति सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एसएस जैन सभा के सदस्यों व पदाधिकारियों को पटका व पगड़ी पहनाकर सम्मानित...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
समारोह में एसएस जैन सभा के सदस्यों व पदाधिकारियों को पटका व पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते श्री सिद्वि विनायक सेवा समिति सदस्य। -निस
Advertisement

नरवाना, 16 फरवरी (निस)

कैनाल रोड स्थित जयराम अस्पताल में श्री सिद्वि विनायक सेवा समिति सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एसएस जैन सभा के सदस्यों व पदाधिकारियों को पटका व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा शहर की सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। समिति द्वारा जैन समाज के प्रधान नरेश जैन को भगवान श्री कृष्ण रथ पर गीता का उपदेश देते हुए की प्रतिमा भेंट की गई। जैन सभा को यह सम्मान उनके द्वारा किए गए बेहतरीन संत सम्मेलन व दीक्षा समारोह को लेकर दिया गया। समिति के प्रधान कैलाश सिंगला व संयोजक विनोद मंगला ने जैन सभा द्वारा 2 फरवरी को शहर की पुरानी अनाज मंडी में पहली बार बेहतरीन तरीके से बड़े स्तर का दीक्षा समारोह व सम्मेलन करवाया गया था। जो की शहर में ऐतिहासिक रहा था। इस तरह के आयोजन को भविष्य में हमेशा याद रखा जाएगा। हजारों लोगों की संख्या यहां भीड़ जुटाई थी। पदाधिकारियों ने बताया कि पहले इस तरह का कार्यक्रम कभी नहीं हुआ। कार्यक्रम को देखकर यह कहना भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि यहां महाकुंभ जैसा दृश्य नहीं बना हो। क्योंकि देश व प्रदेश काफी संख्या में साधु व साध्वी भी कार्यक्रम में मंच पर विराजमान थे। सबसे बड़ी बात यह थी एक बीस वर्षीय दिल्ली निवासी शीतल श्री को यहां दीक्षा दिलवाई गई थी। जैन सभा में कार्यक्रम से करीब एक सप्ताह पहले ही पूरी तैयारियां की जा रही थी। एक विवाह जैसा माहौल जैन समाज के लोगों द्वारा बना दिया गया था। भविष्य में भी सेवा समिति सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों से आग्रह करती है कि इसी तरह से वह शहर में कार्यक्रम आयोजित करवाती रहे ताकि नरवाना क्षेत्र का नाम प्रदेश ही नहीं पूरे देश में रोशन हो। जहां कहीं भी सिद्वि विनायक सेवा समिति की जरूरत होगी यहां जहां ड्यूटी लगाई जाएगी, वहां हर समय समिति तैयार मिलेगी।

Advertisement

इसी बीच भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल ने भी जैन सभा द्वारा करवाए गए कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि सरकार की तरफ से शहर में किसी भी तरह के विकास कार्य में कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस मौके पर समिति सदस्यों में पवन मित्तल, देवीराम गर्ग, राकेश शर्मा, जयपाल बंसल, पूर्व प्रधान नरेश जैन, सतीश बंसल, बजरंग बाता के अलावा जैन सभा से रामनिवास जैन, जयप्रकाश जैन, श्याम सुंदर जैन, पुनीत जैन, शुभम जैन, भूपेंद्र जैन के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, सामाजिक संस्थाओं में भारतीय कला केंद्र से कुलदीप सिंगला, प्रमोद सिंगला, अनाज मंडी पूर्व प्रधान जयदेव बंसल, दुर्गा मंडल प्रधान दीपक मित्तल व नरेंद्र गर्ग, अग्रवाल जन जागरण मंच प्रधान रोहताश सिंगला, नरवाना सेवा सदन वृंदावन पूर्व प्रधान कमल गुप्ता, अग्रवाल र्वैश्य समाज के पूर्व प्रधान प्रवीन दनौदा, अग्रवाल विकास ट्रस्ट नरवाना से राजेंद्र गुप्ता, विकास मित्तल, जोनी सिंगला व बार एसोसिएशन प्रधान अरूण नैन कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement
×