हाईकोर्ट के जज ने किया करनाल का दौरा : The Dainik Tribune

हाईकोर्ट के जज ने किया करनाल का दौरा

हाईकोर्ट के जज ने किया करनाल का दौरा

करनाल में शुक्रवार को वकीलों को संबोधित करते हाईकोर्ट के जस्टिस अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल। -हप्र

करनाल, 24 मार्च (हप्र)

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल ने करनाल कोर्ट, सब डिवीजन असंध व इंद्री कोर्ट और जिला जेल का भी निरीक्षण किया। कोर्ट में याचिकाकर्ताओं से भी मुलाकात कर उनकी परेशानियों को जाना।

उन्होंने करनाल जेल में बंदियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्रशेखर ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अनुपिंदर सिहं ग्रेवाल 23 व 24 मार्च को करनाल दौरे पर थे। उन्होंने सब डिवीजन इंद्री, असंध की कोर्ट का निरीक्षण किया। इंद्री कोर्ट में पौधारोपण भी किया। वकीलों के साथ बैठक कर उनसे जुड़ी समस्याओं व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। दौरे के दूसरे दिन करनाल जिला कोर्ट में बार एसोसिएशन के सदस्यों से भी मुलाकात की। जस्टिस ग्रेवाल व बार एसोसिएशन के सदस्यों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायामूर्ति स्वर्गीय विनोद कुमार बाली (सेवानिवृत्त) के निधन पर मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने करनाल कोर्ट के सभी न्यायधीशों के साथ बैठक भी की।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

शहर

View All