भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर हवन किया
जगाधरी (हप्र) :
ब्राह्मण सभा हरियाणा जिला यमुनानगर के तत्वावधान में बुधवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर मंदिर में हवन किया गया। सभा की खंड इकाई जगाधरी के प्रधान सुभाष चंद्र शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ने दयालु और कृपालु भगवान परशुराम के श्रीविग्रह का पंचामृत स्नान कराके अभिषेक किया। पंडित ललित शर्मा बुडिया ने पूजन कार्य संपन्न कराया। जिला प्रधान रवींद्र शर्मा व जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद्र शर्मा ने गर्भ गृह सिथत भगवान परशुराम की प्रतिमा का शृंगार कर नये वस्त्र व जनेऊ धारण कराया। इस अवसर पर शिवलिंग का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर हरबंस लाल शर्मा, सौरभ शर्मा, गौरव शर्मा, चंद्रमोहन शर्मा, कंवर पाल शर्मा, शिव कुमार कौशिक, जितेंद्र नाथ कश्यप, राहुल शर्मा, स्वतंत्र शर्मा, अंगरिश शर्मा एड, रेणु शर्मा आदि ने भी हवन यज्ञ में शामिल हो कर आहुति दी। इस अवसर भंडारा भी होगा।