Haryana News-शाहाबाद चीनी मिल में क्षमता से अधिक गन्ना पिराई
ऑन डेट शुगर रिकवरी 10.85 प्रतिशत, 265 लाख यूनिट बिजली का निर्यात
Advertisement
शाहाबाद मारकंडा, 12 मार्च (निस)शाहाबाद सहकारी चीनी मिल वर्तमान सत्र में शत प्रतिशत क्षमता पर गन्ना पिराई कर रही है। 10 मार्च तक मिल द्वारा 46 लाख 95 हजार 200 क्विंटल गन्ने की पिराई करके 4 लाख 39 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है।
मिल के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि गन्ने की ऑन डेट शुगर रिकवरी 10.85 प्रतिशत है और मिल द्वारा इस सीजन में अब तक 265 लाख यूनिट बिजली का निर्यात हरियाणा विद्युत निगम को किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मिल द्वारा 20 फरवरी तक डाले गए गन्ने का भुगतान किया जा चुका है जो कि कुल भुगतान का 83.29 प्रतिशत बनता है। मिल द्वारा अपनी पूरी क्षमता 5 हजार टन प्रति दिन औसतन से ज्यादा गन्ना पिराई क्षमता पर संतोषजनक रूप से लगातार कार्य कर रही है। इसके चलते मिल शुगर रिकवरी तथा बिजली निर्यात में प्रदेश की सभी सहकारी चीनी मिलों में सर्वोत्तम है।
Advertisement
इस अवसर पर मिल के डिस्टलरी मैनेजर डा. रमेश कुमार, मुख्य अभियंता सतबीर सैनी व मुख्य लेखाधिकारी राजीव कुमार भी मौजूद थे।
Advertisement