Haryana News : लाडवा को नंबर वन हलका बनाकर ही दम लेंगे मुख्यमंत्री : सुमन सैनी
बाबैन, 29 दिसंबर (निस)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने कहा कि नायब सरकार में सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समय पर मिल रहा है। प्रदेश का हर वर्ग नायब सरकार से खुश है।
सुमन सैनी अपने धन्यवादी दौरे के दौरान गांव बेरथला में किसान मोर्चा के बाबैन मंडल प्रधान भीम सिंह बेरथला के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस मौके पर सुमन सैनी ने बाबैन खंड के गांव बेरथला, बीड़ सुजरा, डीग में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से अवगत करवा रही थी। उन्होंने कहा कि नायब सरकार ने जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई उन सभी का लाभ जरूरतमंद लोगों को समय पर मिल रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता भीम सिंह बेरथला के द्वारा गांव के विकास के लिए रखी गई सभी मांगों को सुमन सैनी ने पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया।
नायब सरकार में विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। देश में हरियाणा को और हरियाणा में लाडवा हलके को नंबर वन हलका बनाकर ही मुख्यमंत्री दम लेंगे।
सुमन सैनी ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि हर वर्ग के हितों के लिए नायब सरकार कार्य करेगी। मुख्यमंत्री की पत्नी के धन्यवादी दौरे के दौरान सुमन सैनी का गांवों में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सुमन सैनी को गांवों की मांगों व समस्याओं से भी अवगत करवाया गया।
