मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में निरंतर विकास के पथ पर बढ़ रहा हरियाणा : कबीरपंथी
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया हरियाणा दिवस
हरियाणा दिवस के अवसर पर करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने राज्य के पिछले 59 वर्षों में हुए विकास के प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डाला और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा लगातार विकास की दिशा में अग्रसर है।
भगवानदास कबीरपंथी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं और सरकारी अस्पतालों में रोगियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं में शिक्षित प्रतिनिधियों के चुनाव और सरकारी सेवाओं के डिजिटलीकरण की भी सराहना की।
इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। रंगोली, चित्रकला, रागनी, मूर्तिकला और समूह नृत्य जैसी प्रतियोगिताओं में स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। उपायुक्त उत्तम सिंह, एसपी गंगा राम पूनिया, और अन्य अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे।
