Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में हरियाणा ने दिल्ली टीम को हराया

कादियान बोले, दिव्यांग साबित कर रहे कि हौसला बड़ी ताकत

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के मुरथल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान मौजूद विधायक देवेंद्र कादियान, ओलंपिक मेडलिस्ट रवि दहिया और आयोजक।-हप्र
Advertisement

दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में हरियाणा ने दिल्ली टीम को हराया। हरियाणा दिवस के अवसर पर फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से एसएफसी क्रिकेट एकेडमी, मुरथल में दो दिवसीय केसरी दिव्यांग टी-20 क्रिकेट कप आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ की टीमें हिस्सा ले रही हैं। दिल्ली टीम को मन्नत ग्रुप ऑफ होटल्स ने स्पॉन्सर किया है।

Advertisement

खेल अनुशासन लाता है : कादियान

विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और एकता की भावना पैदा करता है। उन्होंने कहा, दिव्यांग खिलाड़ियों ने साबित किया है कि जज्बा हो तो कोई कमी बाधा नहीं बन सकती। ये खिलाड़ी असली चैंपियन हैं, जो हौसले से खेल को जी रहे हैं। कादियान ने यह भी कहा कि सरकार ऐसे खिलाडिय़ों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करें।

Advertisement

श्रीलंका में फिजिकली डिसेबल्ड वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 10 जनवरी से

दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता : शनिवार के मुकाबले

शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में टॉस जीतकर हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन बनाये। अजय ने 39 गेंदों पर शानदार 52 रन बनाये। जवाब में दिल्ली टीम 18.3 ओवर में 143 रन पर सिमट गई। लक्की रावत ने 32 गेंदों पर 64 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अजय मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। फाइनल मुकाबला रविवार, 2 नवंबर को खेला जाएगा। विजेता टीम को 1 लाख 51 हजार का इनाम दिया जाएगा।

आईपीएल की तर्ज पर टी-20 मैच में दिव्यांग खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

इस मौके पर एसीपी अमित धनखड़, टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट रवि दहिया, राजा पहलवान, कृष्ण बैंयापुर, सुमित मलिक, सतेंद्र मलिक (भारत केसरी) और कोच कुलदीप ने दिव्यांग खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया।

हिमाचल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Advertisement
×