ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गांव पत्थरगढ़ में यमुना तटबंध पर लाइनिंग का आधा काम पूरा

सरपंच, ग्रामीणों ने निरीक्षण के लिये पहुंचे एसडीओ से की कार्य जल्द पूरा करवाने की मांग
Advertisement

पानीपत, 23 जून (हप्र)

पानीपत के यमुना किनारे स्थित गांव पत्थरगढ़ में बाढ़ बचाओ प्रबंधन के तहत यमुना तटबंध को मजबूत करने के लिये करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से पौने दो किमी के तटबंध पर लाइनिंग का काम चल रहा है। ठेकेदार द्वारा पहले मिट्टी को समतल करके रेत, बजरी व सिमेंट और उसके ऊपर दो लेयर ईंटों की लगाई जा रही हैं। ठेकेदार ने तटबंध पर की जा रही लाइनिंग का तकरीबन आधा काम पूरा कर दिया है।

Advertisement

सोमवार को सिंचाई विभाग के एसडीओ सतीश व जेई मोहित ने लाइनिंग के कार्य का निरीक्षण किया। पत्थरगढ़ गांव के सरपंच सालिम अहमद व ग्रामीणों ने एसडीओ से कहा कि लाइनिंग के कार्य का अभी करीब आधा काम ही पूरा हुआ है और 30 जून तक यह काम पूरा होना चाहिए था। यदि यमुना में बारिश का पानी ज्यादा आ गया तो लाइनिंग का काम पूरा नहीं हो पायेगा। इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि इस कार्य को दिन-रात लेबर लगाकर युद्धस्तर पर जल्द पूरा किया जाये। सिंचाई विभाग के एसडीओ व जेई ने ठेकेदार प्रतिनिधि को आदेश दिये कि लाइनिंग के कार्य को जल्द पूरा किया जाये। एसडीओ सतीश ने बताया कि यह काम कुछ देरी से शुरू हुआ था और उनका पूरा प्रयास है कि लाइनिंग का कार्य जल्द पूरा हो सके।

इस दौरान लाइनिंग के कार्य में लगाई जा रही ईंटों की भी एसडीओ व जेई ने जांच की और ग्रामीणों को बताया कि विभाग के नियमानुसार अच्छी क्वालिटी की ईंटें लगाई जा रही हैं। अनुमान है कि लाइनिंग के इस कार्य में करीब 15 लाख ईंटें लगेंगी।

बता दें कि कुछ दिनों पहले सरपंच सालीम अहमद व ग्रामीणों ने लाइनिंग के कार्य में यूपी की निम्न क्वालिटी की ईंटें लगाने का आरोप लगाया गया था और अब ठेकेदार प्रतिनिधि ने बताया कि अच्छी क्वालिटी की स्थानीय ईंटों को ही लगाया जा रहा है।

Advertisement