मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अम्बाला से गुरजीत, राजिंदर, रूपिंदर, गुरतेज व बलकार जीते

अम्बाला शहर, 19 जनवरी (हप्र) हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में तीनों दिग्गजों के हिस्से निराशा आई। कड़ाके की ठंड के बावजूद चुनावों को लेकर सिख जगत में उत्साह देखने को मिला। जिले के सभी पांचों वार्डों के...
Advertisement

अम्बाला शहर, 19 जनवरी (हप्र)

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में तीनों दिग्गजों के हिस्से निराशा आई। कड़ाके की ठंड के बावजूद चुनावों को लेकर सिख जगत में उत्साह देखने को मिला। जिले के सभी पांचों वार्डों के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में थे। अम्बाला शहर, अम्बाला छावनी, नारायणगढ़ व बराड़ा में 5-5 तथा नग्गल में 4 प्रत्याशी मैदान मे अपना भाग्य आजमा रहे थे। पांचों वार्डों में एक भी महिला प्रत्याशी नहीं थी। चुनाव परिणाम के अनुसार वार्ड-3 नारायणगढ़ से गुरजीत सिंह, वार्ड-4 बराड़ा से राजिंदर सिंह, वार्ड-5 अम्बाला-2 से रूपिंदर सिंह, वार्ड-6 अम्बाला-1 से गुरतेज सिंह रतनगढ़ व वार्ड-7 नग्गल से बलकार सिंह एचएसजीएमसी के विजयी घोषित किए गए। चुनाव में अम्बाला से भी कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी थी। जिला के वार्डों से भी 3 धुरंधर अपनी अपनी किस्मत अजमा रहे थे। हारने वाले दिग्गजों में वार्ड 5 अम्बाला-2 से एसजीपीसी सदस्य हरपाल सिंह पाली तीसरे और वर्तमान में एचएसजीएमसी एडहोक कमेटी के उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह सहगल दूसरे व वार्ड 6 अम्बाला-1 से एचजीपीसी सदस्य रहे गुरदीप सिंह भानोखेड़ी चुनाव हार गए।

Advertisement

Advertisement
Show comments