मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पाली गांव में गुजरात व पलवल एसटीएफ ने संदिग्ध को दबोचा, दो हैंड ग्रेनेड बरामद

यूपी के फैजाबाद का निवासी है आरोपी अब्दुल रहमान
Advertisement
फरीदाबाद, 2 मार्च (हप्र)

एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) गुजरात और हरियाणा की संयुक्त टीम ने पाली गांव के पास पैदल जा रहे अब्दुल रहमान (19) को हिरासत में लिया है। युवक के आतंकी होने का शक है। सूचना के आधार पर गुजरात एसटीएफ यहां पहुंची और सड़क पर पैदल जा रहे युवक को काबू किया। उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। कुछ देर यहीं सड़क किनारे खाली प्लॉट में पूछताछ करने के बाद एसटीएफ टीम युवक को अपने साथ ले गई।

Advertisement

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि हमें इस बारे में एसटीएफ की ओर से कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है, ऐसे में हम इस पर कुछ नहीं कह सकते। गुजरात एसटीएफ की टीम को एक कथित आतंकी की सूचना मिली थी। टीम उसके मोबाइल की लोकेशन के अनुसार पीछा करते हुए एसटीएफ मुख्यालय गुरुग्राम में संपर्क किया।

दो हैंड ग्रेनेड मिले

फरीदाबाद का एरिया होने के चलते एसटीएफ पलवल की टीम को सहयोग के लिए निर्देश मुख्यालय से मिले। एसटीएफ गुजरात और पलवल की संयुक्त टीम फरीदाबाद के पाली एरिया में पहुंची। मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम ने सड़क किनारे पैदल जा रहे संदिग्ध युवक को रोका। उसे पास के खाली प्लॉट में ले जाकर बैठाया और पूछताछ की गई। तलाशी में युवक के पास से दो हैंड ग्रेनेड मिले।

एसटीएफ टीम युवक को अपने साथ ले गई

हैंड ग्रेनेड देखकर एसटीएफ टीम के भी होश उड़ गए, तभी बम निरोधक दस्ते को यहां बुलाया गया। युवक की पहचान यूपी फैजाबाद के मिल्कीपुर निवासी अब्दुल रहमान (19) के तौर पर हुई। सूचना मिली तो फरीदाबाद पुलिस की टीमें भी यहां पहुंची। पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे, लेकिन एसटीएफ टीम अपने स्तर पर ही कुछ देर तक युवक से पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई।

आरोपी रविवार को ही फरीदाबाद पहुंचा था

वहीं, इतनी संख्या में पुलिस की गाड़ियां देखकर आस-पास काफी लोग जमा हो गए। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों को वहां भीड़ को लगभग 100 मीटर दूर रोकने के लिए लगाया गया, ताकि भीड़ के वहां आने से कोई अफरातफरी वाला माहौल न बन जाए। एसटीएफ सूत्रों की मानें तो आरोपी रविवार को ही फरीदाबाद पहुंचा था, लेकिन वो हैंड ग्रेनेड लेकर यहां किस लिए आया था। इसका पता पूछताछ के बाद ही चल सकेगा।

Advertisement
Show comments