सरकार का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ सिर्फ नारा : सांसद जयप्रकाश
कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ मिशन केवल नारे तक सीमित है और जमीनी स्तर पर इसका असर दिखाई नहीं देता। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में महिलाओं और बेटियों के प्रति संवेदनशीलता का...
कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ मिशन केवल नारे तक सीमित है और जमीनी स्तर पर इसका असर दिखाई नहीं देता। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में महिलाओं और बेटियों के प्रति संवेदनशीलता का अभाव है। उचाना में कार्यकर्ताओं से बातचीत में सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार के नाक के नीचे खिलाड़ियों और महिलाओं से जुड़े कई गंभीर घटनाक्रम हुए, लेकिन सरकार चुप रही। इससे साफ होता है कि उनका नारा केवल प्रचार तक सीमित है, न कि वास्तविक कार्यों में। सांसद जयप्रकाश ने बिना नाम लिए पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि इस संसदीय क्षेत्र में उनसे पहले रहने वाले सांसदों का जनता से संवाद कमजोर रहा। उन्होंने कहा, “मैं महीने के पहले शुक्रवार को क्षेत्र में लोगों से मिलने आता हूं, ताकि उनकी समस्याएं सुनकर समाधान किया जा सके। सांसद बनने के दिन ही मैंने तय किया था कि शनिवार और रविवार को क्षेत्र में रहकर जनता के बीच रहूंगा।” इस मौके पर वीरेंद्र प्रधान, भूप खटकड़, राजा छात्तर और बलवान काकड़ौद सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

