तीज पर्व को लेकर सीईटी की तारीख आगे बढ़ाए सरकार : अकरम खान
कांग्रेस विधायक चौ. अकरम खान ने शुक्रवार को जगाधरी में अपने निवास पर जन समस्याएं सुनीं। ज्यादातर लोग गलियों की मरम्मत, गंदे पानी की निकासी, स्ट्रीट लाइट आदि की समस्या लेकर आए थे। विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन से समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का हर संभव निदान कराया जा रहा है। सरकार से मिलने वाली ग्रांट को जरूरत की जगह बिना किसी भेद भाव के विकास कार्यों के लिए संबंधित विभागों के माध्यम से लगवाया जा रहा है। अकरम खान ने सरकार सीईटी की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की। विधायक ने कहा कि 26 व 27 जुलाई को यह परीक्षा होनी है जबकि 27 जुलाई को ही हरियाली तीज का पर्व है। यह त्योहार विशेष तौर पर महिलाएं मनाती हैं। इसलिए सरकार को इसकी तारीख आगे करनी चाहिए। मौके पर पंचायत समिति के पूर्व सदस्य महावीर गुर्जर जैधरी, तासीन ठेकेदार, विजय कुमार, कमल कुमार, अकरम बांबेपुर, राहुल बंसल, राजकुमार सलेमपुर खादर मौजूद रहे।