ग्रुप डांस में स्टेट चैंपियन बना राजकीय विद्यालय बिधराना
शिक्षा मंत्री ने 40 हजार का चेक देकर टीम को किया सम्मानित
राज्य स्तरीय कल्चरल फेस्ट-2025 में गांव बिधराना का राजकीय माध्यमिक विद्यालय ग्रुप डांस में स्टेट चैंपियन बना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शिरकत की और विजेता टीमों को सम्मानित किया। तीन दिन चले इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय बिधराना ने ग्रुप डांस विधा में पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। टीम इंचार्ज नवनीत व महावीर बनवाला ने बताया कि सभी 22 जिलों में जिला स्तर पर ग्रुप डांस, स्किट, सोलो डांस व रागनी इन चार विधाओं में अपने-अपने जिला स्तर पर प्रथम रही टीमों के बीच कक्षा 5 से 8 तथा 9 से 12 तक दो ग्रुपों में एक जबरदस्त और कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें ग्रुप डांस में जींद का प्रतिनिधित्व राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिधराना की टीम ने किया और राज्य स्तर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आर्य पीजी कॉलेज पानीपत के सभागार में समापन अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, कार्यक्रम अध्यक्ष अतिरिक्त निदेशक गौरव कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी पानीपत राकेश बूरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र, इनामी राशि देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रभारी नरेश वत्स ने इस टीम को तराशने वाले ओवी ग्रुप के दीपक खन्ना, म्यूजिशियन शीलू कुमार, पंकज कुमार, अंकित पेगा व उदय चंद श्योकंद का आभार जताया। टीम की इस विशिष्ट उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा, जिला उप शिक्षा अधिकारी प्रदीप दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र आजाद, जिला सांस्कृतिक संयोजक सीमा मलिक, संकुल सिंगवाल प्रमुख वीरेंद्र मलिक एवं खंड नरवाना के सभी मुखियाओं ने बधाई दी।

