मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हजारों यात्रियों के समय व जरूरी कार्यों के नुकसान की जिम्मेदार सरकार : सैलजा

सिरसा लोकसभा से सांसद व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव सैलजा ने इंडिगो एयरलाइन द्वारा 400 से अधिक घरेलू उड़ानें रद्द किए जाने पर केंद्र सरकार व डीजीसीए को कठघरे में खड़ा किया। उनका कहना है कि मौजूदा सरकार द्वारा स्थापित...
सैलजा
Advertisement

सिरसा लोकसभा से सांसद व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव सैलजा ने इंडिगो एयरलाइन द्वारा 400 से अधिक घरेलू उड़ानें रद्द किए जाने पर केंद्र सरकार व डीजीसीए को कठघरे में खड़ा किया। उनका कहना है कि मौजूदा सरकार द्वारा स्थापित किये जा रहे एकाधिकार व मनमानी के चलते आज घरेलू हवाई सेवाएं लकवे की स्थिति में पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों पर यात्री घंटों तक फंसे हुए हैं, उनके समय व जरूरी कार्यों का भारी नुकसान हो रहा है, जिसकी जिम्मेदार भाजपा सरकारी है। यह मामला केवल रिफंड या फ्लाइट समायोजन तक सीमित नहीं, बल्कि व्यवस्था की गंभीर नाकामी को उजागर करता है।

शनिवार को डबवाली में अपने करीबी राज कुमार सिंगला के गृह प्रवेश पर पहुंचीं सैलजा ने दैनिक ट्रिब्यून से कहा कि सरकार ने तय मानकों का पालन क्यों नहीं करवाया। जब हालात पहले से बिगड़ने के संकेत दे रहे थे तो सरकार हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी रही। उन्होंने उड़ान स्कीम और कनेक्टिविटी के दावों पर निशाना साधते कहा कि मौजूदा हालात केंद्र सरकार के विकास दावों की पोल खोलते हैं। उन्हाेंने रूस के राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक परंपराओं के अपमान का आरोप लगाया। सैलजा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में नेता प्रतिपक्ष को सम्मानजनक स्थान देने की परंपरा रही है, लेकिन वर्तमान सरकार ने इन मर्यादाओं की अनदेखी की है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह, विधायक शीशपाल केहरवाला, वीरभान मेहता, राजेश चाडीवाल, पूर्व पार्षद विनोद बांसल, पूर्व सरपंच रणजीत सिंह सांवतखेडा, शैली मोंगा, अशोक पाहुजा, सेवामुक्त इंस्पेक्टर शिवचंद मौजूद रहे।

Advertisement

'मजाक बनीं राज्य की सरकारी घोषणाएं'

सैलजा ने ​हरियाणा सरकार को घेरते कहा कि राज्य सरकार की घोषणाएं अब जनता के लिए मजाक बनकर रह गई हैं। मीडिया में रोज नई घोषणाएं जरूर आती हैं, लेकिन किसान और आम जनता आज भी राहत से दूर हैं। प्रदेश में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं, पर सरकार जवाबदेही लेने को तैयार नहीं। इस दौरान मीना बाजार के दुकानदार भी अतिक्रमण में चंद फुट की छूट की मांग लेकर सांसद से मिले।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments