सरकारी विभागों पर बिजली निगम का 15 करोड़ बकाया
जिले के पब्लिक हेल्थ, नगर निगम, पंचायत विभाग ने 15 करोड़ से अधिक का भुगतान बिजली निगम को करना है, जो भी तक नहीं किया। बिजली निगम द्वारा नोटिस भी दिए गए हैं। यमुनानगर बिजली निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर नरेंद्र...
जिले के पब्लिक हेल्थ, नगर निगम, पंचायत विभाग ने 15 करोड़ से अधिक का भुगतान बिजली निगम को करना है, जो भी तक नहीं किया। बिजली निगम द्वारा नोटिस भी दिए गए हैं।
यमुनानगर बिजली निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर नरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले दिनों बिजली मंत्री ने सभी जिलों की मीटिंग ली थी। जिसमें यमुनानगर रिकवरी में पहले नंबर पर आया है। उन्होंने माना कि पब्लिक हेल्थ, पंचायत विभाग और नगर निगम से बिजली निगम ने 15 करोड़ से अधिक लेना है, इसके लिए बाकायदा सभी विभागों को नोटिस जारी किए गए हैं। नरेंद्र कुमार ने कहा कि यमुनानगर के अलग-अलग इलाकों में बिजली मरम्मत का कार्य चल रहा है। बिजली की तारे बदलने, सिस्टम अपग्रेड करने पर 1 वर्ष में साढ़े 4 करोड रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में सोलर प्लांट लगाने के मामले में लोग काफी जागरूक हैं, जिला में 6000 लोगों ने इसके लिए आवेदन किया, जिसमें से 3500 लोगों को सोलर प्लांट लगा दिए गए हैं, लोग स्वयं इस मामले में और लोगों को बता रहे हैं।

