गोगी गैंग का बदमाश गिरफ्तार
करनाल, 2 अक्तूबर (हप्र) गांव झिंझाडी में गोलियां चलाकर जयभगवान की हत्या और यमुनानगर के कमानी चौक में कोचिंग सेंटर पर फायरिंग कर फरार गोगी गैंग के वांछित बदमाश सोनीपत के आदर्श नगर निवासी चिराग उर्फ आशु ऊर्फ लाठी को...
Advertisement
करनाल, 2 अक्तूबर (हप्र)
गांव झिंझाडी में गोलियां चलाकर जयभगवान की हत्या और यमुनानगर के कमानी चौक में कोचिंग सेंटर पर फायरिंग कर फरार गोगी गैंग के वांछित बदमाश सोनीपत के आदर्श नगर निवासी चिराग उर्फ आशु ऊर्फ लाठी को अम्बाला इकाई की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ गुरुग्राम एसपी राजेश कुमार, एसटीएफ अम्बाला के उपपुलिस अधीक्षक अमन कुमार के दिशा-निर्देश पर निरीक्षक दीपेंद्र सिंह की टीम ने चिराग को सदर थाना क्षेत्र से काबू किया। उसके खिलाफ यमुनानगर शहर थाना पुलिस में गोलियां चलाकर रगंदारी मांगने का केस दर्ज है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

