इसराना थाना क्षेत्र के गांव नौल्था में संदिग्ध हालात में पानी के टब में डूबने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने बच्ची की हत्या करने का आरोप लगाया है। बच्ची के दादा की शिकायत पर इसराना थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में वेस्ट रामनगर सोनीपत निवासी पाल सिंह ने बताया कि हमारे रिश्तेदार गांव नौल्था निवासी सतपाल के लड़के अमन की एक दिसंबर को शादी थी। मेरी पत्नी ओमपती, लड़का संदीप, पुत्रवधू राखी और 6 साल की पोती विधि और 10 साल का पोता दिव्य शादी में शामिल होने नौल्था आये हुए थे। नौल्था गांव से सोमवार को दोपहर बाद अमन की बारात रवाना हो गई।
पाल सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी ओमपती का फोन आया कि पोती विधि कही गुम हो गई है। बच्ची की तलाश की गई तो वह सतपाल के मकान की पहली मंजिल पर बने स्टोर में मिली और बच्ची का मूंह पानी में था, जबकि पैर बाहर थे। उस स्टोर वाले कमरे की बाहर से कुंडी लगी हुई थी। बच्ची को लेकर इसराना के निजी अस्पताल में पहुंचे तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि किसी ने बच्ची की हत्या की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि बच्ची की मौत हादसा है या हत्या है। पुलिस द्वारा कई लोगों से पूछताछ की जा रही है और जांच के बाद जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

