सुपर स्वच्छ श्रेणी में करनाल को देशभर में तीसरा रैंक मिलना बड़ी उपलब्धि : जगमोहन
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने स्वच्छ सर्वेक्षण में करनाल को देश में तीसरा रैंक मिलने पर शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में करनाल पूरे भारत देश में सुपर स्वच्छ शहर श्रेणी में तीसरे स्थान पर आया है। इसके लिए उन्होंने नगर निगम करनाल की पूरी टीम विशेषकर सफाई मित्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी सोच, पारदर्शी कार्य तथा जनसेवा के प्रति पूर्णत: समर्पित नेतृत्व में करनाल शहर को विकास व स्वच्छता में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी का भी धन्यवाद करते कहा कि उनके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में करनाल निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 दुनिया के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण के 9वें संस्करण के परिणामों में 50 हजार से 3 लाख जनसंख्या की सुपर स्वच्छ शहर श्रेणी में शामिल 15 शहरों में करनाल को तीसरा रैंक मिला है।